AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

हाइड्रा की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह से घायल

 abslm 2/3/2022 एस• के• मित्तल  

      


सफीदों,    सफीदों के महाराजा अग्रसेन चौंक पर बुधवार को वहां से निकल रही एक हाइड्रा मशीन की चपेट में आने से एक बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। घायल की पहचान सफीदों शहर निवासी अशोक शर्मा (52) के रूप में हुई है। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दे दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार नगर के पुराने बस स्टैंड पर शर्मा वाच कंपनी के नाम से घडिय़ों का दुकान चलाने वाले अशोक शर्मा बुधवार दोपहर को खाना खाने के लिए बाईक पर दुकान से घर की तरफ निकला ही था कि कुछ ही कदम चलते ही सामने से आती हुई हाइड्रा ने उसे टक्कर देे मारी। टक्कर लगते ही मोटरसाइकिल सवार अशोक शर्मा गिर गया और हाइड्रा का अगला पहिया उसके पैर के ऊपर चढ़ गया। 
यह भी देखें:-

दिनदहाड़े सब्जी मंडी से महिला के बैग से निकाले 20000… देखें लाइव रिपोर्ट… 
इस घटना में उसका पैर बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल अशोक को उठाकर उसे नगर के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने उसकी गंभ्भीरावस्था को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

फोटो कैप्शन 4.: वह हाइड्रा मशीन जिसने मोटरसाइकिल सवार को चपेट में लिया।
फोटो कैप्शन 5.: घायल को ले जाते हुए परिजन।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है