AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

निशानेबाजी में सफीदों की कृतिका ने जीता गोल्ड

ABSLM 3/8/2022 सफीदों, एस• के • मित्तल 

     


सफीदों,         हिसार में आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता में सफीदों के निशानेबाजों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व उत्तरप्रदेश के निशानेबाजों ने भी भाग लिया। इसी कड़ी में नगर की द्रोणाचार्य शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी की निशानेबाज कृतिका ने 10 मीटर एयर पिस्टल-12 व 14 में भाग लेकर क्रमश: 182/200 और 371/400 स्कोर करते हुए दोनों कैटेगरी में प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीता और अंतिम-8 में अपना स्थान पक्का किया। 


जिसके बाद अंतिम 8-के मैच में भी कृतिका ने प्रथम स्थान हासिल करके गोल्ड मेडल, ट्रॉफी व 16000 रुपए का नकद इनाम जीता। इसके अलावा-12 कैटेगरी में भी 1100 रुपए का नकद इनाम जीता। विजेता कृतिका का सफीदों एकेड़मी में पहुंचने पर कोच संदीप शर्मा ने जोरदार स्वागत किया गया। कोच संदीप शर्मा ने बताया कि एक दिन सफीदों के निशानेबाज भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की तरफ से खेलते हुए सफीदों का गौरव बढ़ाएंगे। संदीप शर्मा ने कृतिका को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

फोटो कैप्शन 1.: कृतिका का अभिनंदन करते हुए कोच संदीप शर्मा व अन्य।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है