ABSLM 18/8/2022 एस• के • मित्तल
सफीदों,नगर के रेलवे रोड स्थित इंडियन बैंक द्वारा ग्राहक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीनियर मेनेजर पीयूष भारद्वाज ने की। कार्यक्रम में बैक द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में ग्राहकों से फीडबैक लिया गया। पीयूष भारद्वाज ने बताया कि बैंक 15 अगस्त 1907 को स्थापित किया गया था। बैंक अपना 116वां स्थापना दिवस समारोह मना रहा है।.
बैंक की पुरे देश में 5721 शाखाएं हैं और सफीदों शाखा 2008 को स्थापित की गई थी। सफीदों में बैंक का कुल व्यापार 80 करोड़ से ज्यादा है। बैंक द्वारा सबसे कम दर 7.65 प्रतिशत पर गोल्ड लोन दिया जा रहा है। बैंक में ग्राहकों के लिए लाकर सुविधा भी दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि बैंक ग्राहकों को प्रधानमंत्री बीमा योजना द्वारा लोगों को दुर्घटना और जीवन बीमा करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बैंक के दो बैंक मित्र बनाए गए है जिन पर बैंक बंद होने व छुट्टी होने पर बैंक की सामान्य
सुविधाएं ली जा सकती हैं। इस मौके पर अरुण खर्ब, अनिल खर्ब, डा. महाबीर, अलका, प्रीतम राठोर, पंकज मान व विकास बेनीवाल आदि मौजूद थे।
सुविधाएं ली जा सकती हैं। इस मौके पर अरुण खर्ब, अनिल खर्ब, डा. महाबीर, अलका, प्रीतम राठोर, पंकज मान व विकास बेनीवाल आदि मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 8.: ग्राहकों को जानकारी देते हुए मैनेजर पीयूष भारद्वाज।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है