AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

दो युवक दुकान गल्ले से नकदी निकालकर फरार दुकानदार को बातों में उलझाकर दिया घटना को अंजाम पूरा मामला सीसीटीवी में कैद, पुलिस को दी शिकायत

  ABSLM 18/08/2022 एस• के • मित्तल  

      

सफीदों, नगर के घोड़ा पुली रोड़ पर स्थित एक किरयाणा की दुकान से दुकानदार को बातों में उलझाकर वहां के गल्ले से नकदी निकालकर ले गए है। पूरा मामला दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इस संबंध में दुकानदार ने पुलिस को ख्शिकायत दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार सफीदों की घोड़ा पुली मार्किट में जगदीश राय पवन कुमार के नाम से किरयाणा की दुकान है। दोपहर को दो युवक दुकान पर सामान लेने के बहाने आए और दुकानदान पवन को बातों में उलझा लिया। युवकों ने दुकानदार से टॉयलेट कलीनर मांगा दुकानदार सामान लेने के लिए दुकान के अंदर चला गया। 
उनमें से एक युवक भी दुकानदार के साथ अंदर चला गया। बाहर रह गए दूसरे युवक ने मौका देखकर गल्ले में से तकरीबन 6 हजार रुपए निकाल लिए और दूसरे युवक को इशारा कर दिया। दोनों युवक आराम से दुकान से बाहर चले गए और मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए। दुकानदार पवन कुमार के पास एक व्यापारी पेमैंट लेने के लिए आया तो पवन ने गल्ले में हाथ मारा तो पाया कि उसमें से पैसे गायब हैं। तत्काल सीसीटीवी फूटेज को खंगाला तो पाया कि दोनों युवकों की सारी करतूत साफ-साफ दिखाई दे रही थी। इस संबंध में दुकानदार के बेटे अमन जैन ने सिटी थाना पुलिस को शिकायत दे दी है।
 
फोटो कैप्शन 7.: सीसीटीवी में कैद दोनों युवकों के फोटो।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है