AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

गौवंश को लंपी वायरस को बचाने के लिए प्रवीण हिंदू ने भेंट किया अपना वेतन विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने किया सम्मानित

ABSLM 24/8/2022 एस• के • मित्तल     

 


सफीदों, बजरंग दल सफीदों सह संयोजक एवं गौभक्त प्रवीन हिंदू ने गौवंश को लंपी वायरस से बचाने के लिए अपना एक माह का वेतन गौशाला को दवाईयों के लिए भेंट किया। प्रवीन की इस पुनित सोच के लिए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्ति सफीदों नगर इकाई ने प्रवीण हिंदू को सम्मानित किया। अपने संबोधन में प्रवीण हिंदू ने कहा कि हम सभी को अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, त्यौहार तथा अपने परिचितों की पुण्यतिथि पर अपनी नेक कमाई में से यथाशक्ति गौशालाओं में गौ सुरक्षा के लिए अंशदान तथा अन्नदान अवश्य करना चाहिए। 

आज गाय माता की स्थिति बहुत दयनीय है और गोवंश भूखा व बेसहारा सड़कों पर घूमने को मजबूर है। वहीं लंपी वायरस ने भी गौवंश को काफी नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में हर इंसान को गौसेवा के लिए आगे आना होगा। इस मौके पर नगर के होली मोहल्ला स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में भजन-कीर्तन, सुंदरकांड व श्री हनुमान
चालीसा का पाठ किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, प्रमोद गौतम, नयना देवी, शिवानी शर्मा, किरण शर्मा, पं. दीनबंधु दीनानाथ, दर्शना गौतम, सतीश बलाना, प्रवीण हिंदू, मुकुल बजरंगी, अश्वनी शर्मा, ओमप्रकाश वशिष्ठ, बृजभूषण अग्रवाल, राजू वर्मा, संतोष गौड़, मनीषा, अनीता रानी व नीलम गौतम मजूद थीं।
 
फोटो कैप्शन 2.: प्रवीन हिंदू को सम्मानित करते हुए पदाधिकारीगण।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है