ABSLM 18/8/2022 न्यूज़ समबाददाता तहसील कुरवाई जिला विदिशा
आज दिनाँक 17.8.22 को अधिक बारिश होने के कारण मेहलुआ चौराहा से गुजरने बाले चारों हाइवे रोड बाढ़ के कारण रास्ते बंद हैं इस बजह से आने जाने बाले कई लोग बीच मे आके फसे हुए हैं ।दूसरी और बेतवा नदी का पानी पुल के ऊपर लगभग 5-7 फिट पानी होने से नदी किनारे की किसानों की खरीफ फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है और शहर कुरवाई में भी निचले स्थानों में बाढ़ आने की संभावना बनी हुई हैं ।
कुरवाई तहसील के समस्त अधिकारियों के द्वारा आम जनता एवं बाहर से आई हुई सबारियो को भी शासन प्रशासन की और से कुरवाई टाऊन हॉल में खाने पीने रुकने की व्यवस्था की गई हैं। भोपाल भदभदा और शमशाबाद गांधी सागर बांध के लगभग सभी गेट खुलने से कुरवाई में और अधिक बाढ़ आने की संभावना बनी हुई हैं शासन प्रशासन का अलर्ट जारी हैं ।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है