AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

गाड़ी चोरी की दी शिकायत

abslm 21/8/2022 एस• के• मित्तल   

   


सफीदों, उपमंडल के गांव बहादुरगढ़ निवासी राजबीर ने गांव की फाटक के पास खड़ी उसकी गाड़ी को चोरी कर लिए जाने की शिकायत सफीदों सदर थाना में दी है। पुलिस को दी शिकायत में राजबीर ने कहा कि मैने अपनी अशोक लीलैण्ड गाड़ी को हर रोज की तरह 19 अगस्त को गांव की रेलवे फाटक के पास खड़ा किया था। 

अगले दिन सुबह जाकर देखा तो पाया कि मौके से गाड़ी नदारद थी। मैने अपने स्तर पर उसे आसपास काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
 

फोटो कैप्शन 4.: शिकायत देने थाना में पहुंचा राजबीर व अन्य। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है