abslm 9/8/2022 एस• के • मित्तल
सफीदों गुरू नानक सेवा संघ समिति के तत्वावधान में उपमंडल के गांव करसिंधू स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आजादी अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई तथा पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि एसडीएम सत्यवान मान ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्याम स्वामी ने की। इस मौके पर एसडीएम ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया।
वहीं स्कूल के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में एसडीएम सत्यवान मान ने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन तक हर घर तिरंगा अभियान निरंतर सफीदों में जारी रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाए जाएं और अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए।
एसडीएम ने बच्चों को हर घर तिरंगा फहराने व उसका सम्मान रखने के बारे में बताते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति झंडे को फटने ना दें और नीचे जमीन पर ना लगने दें। सत्यवान मान ने कहा कि हर आदमी ने एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और इनकी देखभाल बच्चे की तरह करनी चाहिए ताकि पर्यावरण साफ-सुथरा रह सके। उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य डा. योगेंद्रपाल को स्कूल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी ताकि कोई भी बच्चा बीमार ना हो। इस मौके पर कार्यकारी बीईओ दलबीर सिंह मलिक, आयोजक संस्था के अध्यक्ष श्याम स्वामी, प्रधानाचार्य डा. योगेंद्र पाल, एडवोकेट मंजीतपाल बैरागी, मैनेजर विक्रम सिंह, एडवोकेट सुरेंद्रपाल, समरपाल राणा विशेष रूप से मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 4.: स्कूल में पौधारोपण करते हुए एसडीएम सत्यवान मान।
फोटो कैप्शन 5.: बच्चों को सम्मानित करते हुए एसडीएम सत्यवान मान व गण्यमान्य लोग।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है