AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सिराथू में नगर भ्रमण के दौरान हाथों में बच्चे झंडे लेकर परेड के साथ वंदे मातरम के जयकारे

 रिपोर्टर विजय अग्रहरी ABSLM NEWS सिराथू

नगर पंचायत सिराथू में गूंज उठा वंदे मातरम की पुकार स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर यू के स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सिराथू में नगर भ्रमण के दौरान हाथों में बच्चे झंडे लेकर परेड के साथ वंदे मातरम के जयकारे एवं जय हिंद के नारे लगाते हुए सिराथू नगर गुंजायमान हो गया यूके स्कूल के प्रबंधक श्री उमेश चंद्र केसरवानी द्वारा रैली का आयोजन किया गया बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर जोर शोर से इस रैली में हिस्सा लिया नगर के पुलिस अधीक्षक एवं बच्चों के अभिभावक गण भी मौजूद रहे


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है