AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

बिजली पैंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न

abslm 10/11/2022 एस• के• मित्तल       

सफीदों, बिजली पैंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक नगर के 33 केवीए पावर हाऊस में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रामनिवास नारा ने की तथा संचालन कली राम शर्मा ने किया। बैठक में चारों निगमों के पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र भरकर कार्यालयों में जमा करवाने पर चर्चा हुई।


युनिट प्रधान राजेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि आगामी 16 नवंबर को नगर की सूरसैनी धर्मशाला में एसोसिएशन का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रांत के बड़े-बड़े नेता भाग लेंगे। वहीं सम्मेलन में पैशनरों की मांगों व समस्याओं तथा आगामी कार्य योजना के बारे में विस्तार से चिंतन व मनन किया जाएगा। इसके अलावा इस सम्मेलन में 70 से 75 आर्य वर्ग के बिजली पैंशनरों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है।
 
फोटो कैप्शन 1.: बैठक में मौजूद बिजली पैंशनर्ज।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है