abslm 9/11/2022
मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय, फतेहाबाद की छात्रा किरण ने अभी हाल ही में घोषित हुए यू.जी.सी. नेट के परीक्षा परिणाम में वाणिज्य विषय में जे.आर.एफ. उत्र्तीण कर महाविद्यालय, अपने माता-पिता व गांव/शहर का नाम रोशन किया है। किरण की इस उपलब्धि पर समस्त महाविद्यालय प्रबंधन समिति ने किरण को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डा. जनक रानी ने छात्रा को बधाई देते हुए इसका सारा श्रेय किरण की मेहनत व अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के अनुशासन, गुणवतापूर्ण शिक्षा व उत्कृष्ठ परीक्षा परिणामों के कारण ही आज एम.एम. शिक्षण महाविद्यालय आज क्षेत्र में अग्रणीय स्थान रखता है।
Home
» हरियाणा
» अपने माता-पिता व गांव/शहर का नाम रोशन किया है। किरण की इस उपलब्धि पर समस्त महाविद्यालय प्रबंधन समिति ने किरण को बधाई देते हुए
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है