abslm 12/11/2022 एस• के• मित्तल
प्रतियोगिता का फाईनल पानीपत व हिसार की टीम के बीच में खेला गया। दोनों टीमों के कड़े मुकाबले में विजेता पानीपत की टीम रही। विजेता रही टीम के खिलाडिय़ों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि खेलों में हमें जीवन का अहम हिस्सा बनाना चाहिए। खेलों से मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
फोटो कैप्शन 2.: विजेता टीम को ट्रॉफी देते हुए अतिथिगण।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है