AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सेना के दो जवान हुए शहीद

abslm 1/1/2023

बीते महीने में 23 व 24 दिसंबर को सेना के दो जवानों के पार्थिव शरीर गांव छाप्पर व हाट में पहुंचे। इस दोनों मामलों को लेकर समूचा क्षेत्र शोक की लहर में डूब गया था। 23 दिसंबर को उपमंडल सफीदों के गांव छाप्पर निवासी सिख रेजिमेंट के नायब सूबेदार सर्वजीतपाल सिंह का पार्थिक शरीर गांव में पहुंचा। नायब सूबेदार सर्वजीतपाल सिंह (44) राजस्थान के जोधपुर में तैनात थे जहां ड्यूटी के दौरान उनकी हालत खराब हो गई और उनको सैनिक अस्पताल जैसलमेर में ले जाया गया जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली। सर्वजीतपाल सिंह वर्ष 1999 में सिख रेजीमेंट में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। उससे अगले दिन गांव हाट निवासी सूबेदार जसमेर सिंह का पार्थिक शरीर गांव में पहुंचा। नायब सूबेदार जसमेर सिंह (40) हिमाचल के धर्मशाला में तैनात था। जहां ड्यूटी के दौरान उनकी हालत खराब हो गई। उन्हे तत्काल अस्पताल में ले जाया गया और डाक्टरों ने काफी प्रयास किए लेकिन उनके प्रयास विफल रहे और वे शहीद हो गए। नायब सूबेदार जसमेर सिंह वर्ष 2002 में जाट रेजीमेंट में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। दोनों जवानों का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है