abslm 1/1/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों,सफीदों क्षेत्र के लिए बीते वर्ष का अंतिम दिसंबर महीना सुख-शांति से नहीं गुजरा बल्कि यह महीना क्राईम के नाम रहा। महीने के अंतिम दिनों में हर रोज किसी ना किसी गांव में कोई ना कोई जघन्य वारदात होती रही। इन घटनाओं को देखकर सहमे लोग यहीं कहने लगे थे कि कहीं ना कहीं सफीदों इलाके को किसी की बुरी नजर लग गई है। अगर सिलसिलेवार बात की जाए तो 17 दिसंबर को गांव ऐचरा कलां के खेत में किसान विनोद शव पड़ा हुआ मिला। इस हत्या के आरोप उसके बेटे शुभम व अन्य दो लोगों पर लगे। बेटे पर आरोप लगे कि उसने प्लानिंग के तहत अपने दो जानकारों के साथ मिलकर अपने पिता की गला दबाकर हत्या को अंजाम दिया। आरोपी ने पुछताछ में बताया कि वह विदेश जाना चाहता था जिसके लिए उसे पैसों की आवश्यकता थी जो उसने अपने पिता को जमीन बेचने के लिए कहा लेकिन वह ऐसा नही कर रहा था। आरोपी ने बताया कि उसके रिश्ते में मौसा लगने वाले गांव भंडारी जिला पानीपत निवासी ईश्वर व उसके दोस्त राकेश निवासी भंडारी के साथ मिलकर उसने पहले अपने पिता को शराब पिलाई व बाद में कस्सी के बिंडे से श्वासनली पर दवाब बनाकर हत्या की।
22 दिसंबर को सफीदों के एक निजी अस्पताल द्वारा समाजसेवा के नाम पर शिविर में आए लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए मरीजों को एक्सपायरी डेट की दवाईयां बांट दी। इस संबंध में गांव अंटा निवासी युवक अमित कुमार ने सफीदों सिटी थाना, एसएमओ सफीइों व सीएमओ जींद को शिकायत दी। पीडि़त अमित कुमार अपनी मां व बेटे के स्वास्थ्य की जांच के लिए पहुंचा था। जांच करके उसे एक्सपायरी दवाई दे दी। इसके साथ-साथ अस्पताल संचालक के कारिंदों ने उसके साथ मारपीट भी की। अगर यह दवाईयां खाकर मेरी मां व छोटा बच्चा बीमार पड़ गए होते या कोई अनहोनी घटना घट जाती तो कौन जिम्मेदार होता।
24 दिसंबर को करसिंधू रेलवे स्टेशन के पास रेल के नीचे आने से गांव दरियापुर के कृष्ण (48) की मौत हो गई। परिजनों ने बताया था कि कृष्ण पिछले कई महीनों से मानसिक रूप से परेशान रहता था। उन्हे पता ही नहीं चला कि कब वह घर से निकलकर करसिंधू की तरफ निकल गया। इससे पहले भी वह घर से निकल जाता था लेकिन कुछ घंटों में ही वापिस लौट आता था।
24 दिसंबर को पत्नी की हत्या के जुर्म में उम्र कैद सजायाफ्ता जमानत पर आए गांव बनियाखेड़ा के कृष्ण (55) का शव खेत में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक कृष्ण पत्नी की हत्या के मामले में उम्र कैद सजायाफ्ता था। पिछले लगभग एक साल से जमानत पर चल रहा था। ज्यादातर समय खेत में ही बिताता था। शनिवार को सुबह घर से खेत के लिए निकला था। मृतक के बेटे अशोक ने बताया कि उसका पिता काफी समय से परेशान चल रहा था। उसी परेशानी के चलते उसके पिता ने फांसी का फंदा लगाया है।
26 दिसंबर को गांव बिटानी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव की डिग्गी के पास के खेतों में बनी एक पुरानी कुई में गांव के दो युवकों अनिल व संजय के शव बरामद हुए। ये दोनों युवक पिछले दो-तीन दिन से लापता थे। इस बात का तब पता चला जब कुई के पास से गुजर रहे किसी ग्रामीण ने दो लोगों के चप्पल-जूते पड़े हैं। जब कुई से शव निकाले गए तो वे दोनों शव अनिल व संजय के थे। ग्रामीणों व परिजनों के अनुसार ये दोनों दोस्त थे और कई-कई दिनों तक घूमने या रिश्तेदारियों में चले जाया करते थे। परिजनों को यही अंदाजा था कि वे कहीं पर घूमने गए होंगे लेकिन बाद में वह अनहोनी घटना बनकर उनके सामने आई।
28 दिसंबर को उपमंडल के गांव हाट में संदिग्ध परिस्थितयों में एक युवक अनुज (20) का शव कमरे के पंखे से लटका हुआ मिला। इस मामले में मृतक के पिता सुशील, दादी व चाचा ने हत्या के आरोप लगाए थे। पिता सुशील का कहना है कि उसकी पत्नी गांव के ही एक व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में रह रही है। उसकी पत्नी और जिसके साथ वह रिलेशनशिप में रह रही है उस व्यक्ति ने मिलकर उसके बेटे की हत्या करके उसे पंखे पर लटका दिया है। वहीं आरोपी महिला मुकेश ने सारे आरोपों को नकारते हुए कहा कि उसने ऐसा कोई कार्य नहीं किया है। वह तो पाथरी गई हुई थी। जब वह वापिस लौटी तो उसे घर में यह भयानक मंजर हुआ मिला।
29 दिसंबर को सिवानामाल गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता मोहिनी का शव उसके घर के कमरे में लहुलुहान अवस्था में पड़ा हुआ मिला। मृतका के पिता गांव भूना (कैथल) निवासी रोशनलाल ने बताया था कि उसकी बेटी मोहनी की शादी वर्ष 2018 में हुई थी। मोहनी का गौना वर्ष 2021 में किया गया था। सुसरालीजन मोहनी से मारपीट करते थे। जिसके चलते कुछ समय से मोहनी मायके आई हुई थी। 26 दिसंबर को मोनी को उसका पति राकेश तथा सास कमलेश मायके से लेकर आए थे। मोहनी के पति राकेश, सास कमलेश तथा ननद रेखा ने योजनाबद्ध तरीके से उसकी बेटी की हत्या की है। इस मामले में पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।
30 दिसंबर को चिक्स की सप्लाई की आड़ में की जा रही थी शराब तस्करी का मामला सामने आया। जिसमें सीआईए सफीदों ने अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप गांव हाट के खेतों में पराली के नीचे से चिक्स के डिब्बों में दबी हुई बरामद की थी। पुलिस ने मौके से 774 बोतल, 1296 अध्धे व 385 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद किए थे।
ReplyReply allForward |
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है