AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

बुजुर्ग महिला व दो पोतों से मारपीट में सात नामजद

abslm 27/12/2022  एस• के• मित्तल  
     
सफीदों,सफीदों उपमंडल के गांव रजाना कला की एक बुजुर्ग विधवा की शिकायत पर पिल्लूखेड़ा पुलिस ने इसी गांव के 7 लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज किया है। महिला पीजीआई रोहतक में उपचाराधीन बताई गई है। इस मामले में मोहन, नवीन, अजय प्रदीप, शीलू, मंगल व सोनू को नामजद किया गया है। बुजुर्ग महिला भागली देवी ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि 21 दिसंबर की रात उसके दरवाजे पर किसी ने लात मारी उसने पूछा कौन है तो आवाज आई कि मैं मोहन हलवाई हूं। दरवाजा खोला तो उसका आरोप है कि आरोपी मोहन व उसके साथ आए छह अन्य आरोपियों ने बुजुर्ग महिला, उसके पोते दिनेश व कुलदीप के साथ बुरी तरह से मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है