AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे पर लटका मिला युवक का शव मृत्तक के पिता ने लगाए हत्या के आरोप

 abslm 29/12/2022  एस• के• मित्तल      




सफीदों,       उपमंडल के गांव हाट में बुधवार देर सांय संदिग्ध परिस्थितयों में एक युवक का शव कमरे के पंखे से लटका हुआ मिला है। शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। मृत्तक युवक की पहचान गांव हाट निवासी अनुज (20) के रूप में हुई है। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सफीदों सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया। टीम ने गांव में पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की। वहीं इस मामले में मृतक के पिता सुशील, दादी व चाचा ने हत्या के आरोप लगाए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अनुज बुधवार को घर में अकेला ही था तथा परिवार के लोग कहीं गए हुए थे। मृत्तक की मां मिती ने बताया कि वे पाथरी गए हुए थे। जब वे वापिस आए तो कमरा अंदर से बंद था। कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो यह खौफनाक मंजर सामने आया। सारे मामले से सफीदों पुलिस को अवगत कराया। 




घटना की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं एफएसएल टीम ने भी गांव में पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर अपने कब्जे में लिया और सफीदों के नागरिक हस्पताल में पहुंचाया। वहीं इस मामले में मृतक के पिता सुशील, दादी व चाचा ने हत्या के आरोप लगाए हैं। सुशील का कहना है कि उसकी पत्नी गांव के ही एक व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में रह रही है। उसकी पत्नी और जिसके साथ वह रिलेशनशिप में रह रही है उस व्यक्ति ने मिलकर उसके बेटे की हत्या करके उसे पंखे पर लटका दिया है। बताया जाता है मृत्तक का पिता पानीपत में अलग रह रहा है। मृतक अनुज अविवाहित था तथा वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। अनुज आज ही 6 महीने के बाद रोहतक से अपने घर पर आया था आते ही उसने इस घटना को अंजाम दे दिया। रोहतक में वह नाई का काम सीख रहा था। इस मामले में सदर थाना के सब इंस्पेक्टर अंकुश ने बताया कि घटना की सूचना पाकर वे गांव में पहुंचे थे। शव को उतारकर नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया गया। एफएसएल टीम ने भी मौके पर गहनता से जांच की है। परिवार के कुछ सदस्यों ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्मार्टम रिपोर्ट आने पर ही हो पाएगा। अभी मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
 
फोटो कैप्शन 4.: पंखे से उतारा गया मृत्तक अनुज का शव। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है