AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

14 को मनाया जाएगा भक्ति योग आश्रम का स्थापना दिवस

abslm 12/1/2023  एस• के• मित्तल      

सफीदों  उपमंडल के गांव सरनाखेड़ी स्थित भक्ति योग आश्रम में आगामी 14 जनवरी को आश्रम का स्थापना दिवस व मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी देते आश्रम के संचालक डा. शंकरानंद सरस्वती ने बताया कि इस दिन प्रात: 8 बजे पूजा, 9 बजे हवन व 11 से एक बजे तक भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। तदोपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।



 उन्होंने बताया कि इस आयोजन में हरियाणा ही नहीं बल्कि अनेक प्रांतों से श्रद्धालु शिरकत करेंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेकर धर्म लाभ कमाएं।

 
फोटो कैप्शन 4.: कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डा. शंकरानंद सरस्वती। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है