abslm 6/4/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों,नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी माधुर्या ने शिरकत की। प्रोग्राम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह ने की। कार्यक्रम में बेलरखा स्कूल के प्राचार्य बलजीत सिंह गोयत ने बतौर प्रशिक्षक शिक्षकों को कक्षा कक्ष प्रबंधन की जानकारी दी।
उन्होंने आधुनिक तकनीकों का प्रयोग, सीपीडी ज्ञान को सांझा करना व आत्म मुल्यांकन के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी माधुर्या ने कहा कि शिक्षा को लेकर सरकार की अनेक योजनाएं हैं और उन योजनाओं का लाभ उठाकर बच्चों की शिक्षा को ओर अधिक बेहतर बनाया जा सकता है। शिक्षा को उन्नत बनाने के लिए सरकार कृतसंकल्प है। इस मौके पर उन्होंने स्टाफ व बच्चों की समस्याओं को सुना। जिस पर उन्होंने सभी समस्याओं के त्वरित समाधा का आश्वासन दिया। इस मौके पर मुकेश व मोहनलाल विशेष रूप से उपस्थित थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है