abslm 6/4/2023एस• के• मित्तल
सफीदों,उपमंडल के गांव हाट में कुरड़ रोड पर स्थित एक खेत में अचानक आग लग गई। इस आगजनी में करीब सवा एकड़ गेंहू की फसल में नुकसान पहुंचा है। आग लगने का कारण सार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गांव हाट के कुरड़ रोड़ किसान जीता के खेतों में बुधवार को अचानक आग लग गई। खेतों के पास से गुजर रहे लोगों ने देखा कि खेत में आ लगी हुई है। उन्होंने इसकी सूचना किसान करण सिंह व अग्रिशमन को दी। कुछ ही देर में काफी तादाद में लोग मौके पर पहुंचे।जब तक अग्रिशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पा लिया था। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक किसान की सवा एकड़ गेंहू की फसल जलकर राख हो चुकी थी। पीडि़त किसान ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।
फोटो कैप्शन 5एसएफडीएम3.: खेत में मौजूद पीडि़त किसान व अन्य ग्रामीण।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है