ABSLM 7/4/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अतंर्गत इलाके के बीमार बच्चों की पहचान करके उनको इलाज देने के साथ उनकी गंभीर सर्जरियां भी करवाई जा रही हैं। इसके लिए नागरिक अस्पताल के अंतर्गत मोबाइल हैल्थ टीम में कार्यरत्त डा. शुभम, डा. प्रिति सिंधू, एएनएम प्रवीन, औषाधाकार विक्रम सिंह प्रतिदिन आंगनवाड़ी केंद्रों एवं सरकारी स्कूलों में दौरे करके बीमार बच्चों की पहचान करके उनको इलाज दे रहे हैंं और अगर जरूरत हो तो आप्रेशन के लिए उनके रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। डा. शुभम ने बताया कि अब तक टीम द्वारा 22 बच्चों की सफल सर्जरियां करवाई जा चुकी हैं। जिनमें दिल का छेद, पैरों का टेढ़ापन, आंखों का भेंगापन, जन्मजात बहरापन, मोतियाबिंद, कटे हुए होठ व तालू के आप्रेशन शामिल हैं।उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अगर किसी को इस प्रकार के बच्चों का पता चले तो वे तत्काल उसका रजिस्ट्रेशन नागरिक अस्पताल सफीदों में करवाकर इस मुहिम का हिस्सा बनें।
फोटो कैप्शन 6एसएफडीएम4.: एक सर्जरी हुए बच्चे के साथ डाक्टरों की टीम।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है