ABSLM 7/4/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों,आईजी श्रीकांत जाधव के आदेशानुसार सिलिंग प्लान के तहत वीरवार को सफीदों में चार स्थानों पर पुलिस द्वारा नाके लगाए गए। पुलिस ने नाकों पर दुपहिया एवं चुपहिया वाहनों के कागजातों के अलावा हेल्मेट व सीट बैल्टों को चेक किया। किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर वाहन चालकों के चालान किए गए। सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश से सप्ताह में दो बार सिलिंग प्लान के तहत नाके लगाए जाते हैं।जहां पर यातायात की के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाने के साथ-साथ उन्हे यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया जाता है। पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में जागरूकता आई है और वाहन चालक हेल्मेट पहनने व सीट बैल्ट लगाने लगे हैं। इसके अलावा इन नाकों से आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगी है।
फोटो कैप्शन 6एसएफडीएम5.: नाके लगाए हुए पुलिस।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है