AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन के संस्थापक स्व0 बाबू बलेश्वर लाल जी की पुण्यतिथि मनाई ।

A B S L M न्यूज़ 28/5/2023

अतर्रा (बाँदा) आज दिनाँक 27 /5/2023 शनिवार को  ग्रमीण पत्रकार एशोशिएसन  तहसील अतर्रा ने ग्रम्मीण पत्रकार एशोशिएसन के संस्थापक स्व0 बाबू बालेश्वर लला जी की 36  पुण्यतिथि  अतर्रा के बाँदा रोड स्तिथित  सरस्वती बालिका इण्टर कालेज में मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता अवधेश शिवहरे ने की कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष कुशवाहा

ने किया ।

पुण्यतिथि पर आयोजित  श्रधांजलि  सभा ग्रामीण पत्रकारिता दिवस पर आयोजित विचार गोष्ठ में तहसील इकाई  के सँरक्षक श्री संतोष कुमार कुशवाहा ने कहा स्व0 बालेश्वर लाल जी ने पूरे प्रदेश के पत्रकारों को एक मजबूत प्लेटफार्म दिया है। ग्रामीण पत्रकारों की तमाम समस्याएं है जिन्हें बाबू जी ने उठाया गांव जिले से प्रदेश स्तर तक सम्मान दिलाया है। आज माननीय प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार जी के कारवां को आगे बढ़ा रहे है।

इस क्रम में जगत नारायण शास्त्री जी ने कहा कि बाबू बालेश्वर लाल जी की  पुण्यतिथि  ग्रामीण पत्रकार दिवस में के रूप में मनाई गई है। जिससे हम सब गौरवन्तित है। अवधेश शिवहरे तहसील अध्यक्ष ने संस्थापक जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर सभी पत्रकार बंधुओ को  एक सूत्र में पिरोने का काम किया है।

इस गोष्ठी में संतोष कुशवाहा हरिओम बाजपेयी पप्पू गुप्ता अरविंद कुमार दिनेश कुमार गुप्ता शरद गुप्ता राजेन्द्र कुमार मोनू रामपूजन गुप्ता मंजुल मयंक द्विवेदी शशिकांत राजन कमलेश कुमार ओमप्रकाश गौतम आनंद कुमार गुप्ता श्रीराम गुप्ता अमित भारद्वाज आदि सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।


अवधेश शिवहरे

व्यूरो चीफ A B S LM न्यूज़ दिल्ली।

चित्रकूट धाम मण्डल बाँदा


संवाद


दिनेश कुमार गुप्ता

जनर्लिस्ट A B S L Mन्यूज़ दिल्ली।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है