abslm मौहमद तनवीर
आज जयपुर शहर अध्यक्ष आदरणीय मंत्री श्री प्रताप सिंह जी खाचरियावास के निर्देशानुसार जयपुर में समस्त वार्डों में मोदी के दमनकारी एवं अहंकारी हठधर्मिता की नीति के विरोध में मोदी के पुतला दहन का प्रोग्राम का आव्हान किया गया था इस अवसर पर वार्ड 49 हेरिटेज मैं बगड़िया भवन चौराहा पर मोदी के पुतले का दहन किया गया इस अवसर पर वार्ड 49 के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है