AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

तूफानी बारिश से पीड़ित गौवँशो को सेवा केन्द्र ला कर उपचार किया गया।

abslm 29/5/2023  विक्रम सिंह चौहान की रिपोर्ट

खबर मकराना नागौर से युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति द्वारा संचालित मंगलाना रोड़ गौ माता सर्किल पर स्थित पीड़ित गौवंश सेवा केन्द्र में मकराना के आसपास क्षेत्र से तीन दिनों से तूफानी बारिश से पीड़ित गौवँशो को सेवा केन्द्र ला कर  उपचार किया गया।

समिति के संस्थापक  पूरणमल(सुरेश कुमावत) ने बताया कि तूफानी बारिश गोवंश व पक्षियों के लिए काल बनकर आई। मकराना के ग्रामीण क्षेत्र एंव डीडवान -कुचामन व परबतसर क्षेत्रों में तूफानी बारिश से पीड़ित गोवंश को मकराना के सेवा केंद्र लाकर उपचार किया गया । एवं राजस्थान सरकार से मांग है कि तूफानी बारिश से जिन गौशाला नुकसान हुआ है उनके लिए अलग से बजट बनाकर  तूफानी बारिश से ग्रस्त गौशालों की मदद की जाए । इस मौके देवेन्द्र सिंह गुणावती,राजराम किशन, मंगल सिंह, धारा सिंह जाजड़ा,  सतवीर राठौड़ ,विनीत व्यास, बालचन्द गुजर्र, पशुधन सहायक  मुकेश संघाड़िया, दीपाराम मेघवाल आदि सेवा कार्य उपस्थित थे 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है