abslm 29/5/2023 विक्रम सिंहचौहान की रिपोर्ट
खबर मकराना नागौर से बरसात के पानी निकासी को लेकर लोगों ने लगाया जाम पार्षद विनोद सोलंकी व क्षेत्र वासियों के नेतृत्व में लोगों ने जयशिव चौक एसआई मार्केट का रास्ता किया जाम, नगर परिषद, न्यायालय परिसर, सरकारी अस्पताल सहित, आस पास की कॉलोनियों में बरसात का पानी से हुआ लबालबपानी निकासी को लेकर नगर परिषद के खिलाफ की नारेबाजी, नगर परिषद उपसभापति सहित अधिकारी पहुंचे मौके पर जाम लगने से वाहन चालकों हो रही है परेशानी, अधिकारी कर रहे लोगों से समझाइश का प्रयास
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है