abslm 20/5/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों,नगर के राजकीय महाविद्यालय में स्नातक फाइनल ईयर के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस मौके पर बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मिस्टर फेयरवेल सागर, मिस फेयरवेल मनजिंद्र एवं मिस ब्यूटी सरिता को चुना गया। अपने संबोधन में डा. तनाशा हुड्डा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विदाई के बाद बच्चे यहां से जाकर जीवन में कर्मठता के साथ आगे बढ़े। इस मौके पर डा. प्रदीप कुमार, डा. सरला सहरावत, डा. अंजू, नफे सिंह, धर्मेंद्र, डा. रुचि भारद्वाज, विकास बंसल, डा. शंकर शर्मा, डा. राजेश, संदीप ढि़ल्लो, हरिओम, डा. अंजू, डा. सुनिल व मनिता उपस्थित थी।
फोटो कैप्शन 19एसएफडीएम7.: कार्यक्रम में मौजूद कालेज स्टाफ व विद्यार्थी।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है