AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

गांव मलार-बहादुरगढ़ संपर्क मार्ग का नारियल फोड़कर किया शुभारंभ

abslm 23/5/2023एस• के• मित्तल 

सफीदों,सफीदों हल्के के गांव मलार से बहादुरगढ़ संपर्क सड़क मार्ग का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू मोर, पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी विशेष रूप से मौजूद थे। जिलाध्यक्ष राजू मोर ने बताया कि मार्ग की लंबाई 2985 मीटर होगी व इसके निर्माण पर लगभग 1,18,59,300 रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि सफीदों हल्के में विकास की झड़ी लगाई हुई है व सफीदों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है व किसी भी प्रकार के विकास कार्यों की कमी नहीं रहेगी।
भाजपा 2024 में विकास के दम पर वोट मांगेंगी। इस मौके पर हरीश शर्मा, रवि थनई, मुकेश लुदाना, सक्षम भाटिया, मलार के सरपंच प्रमोद कुमार, बहादुरगढ़ सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह व डा. सत्यवान मौजूद थे।
 
फोटो कैप्शन 22एसएफडीएम3.: नारीयल फोड़कर सड़क का शुभांभ करते नेतागण।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है