abslm 23/5/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों, गांव मुआना में सोमवार को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर सर्व समाज राजपूत युवा संगठन द्वारा हवन व भंडारे का आयोजन किया। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के पू्र्व जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा व गांव के गण्यमान्य नागरिकों ने आहूति डाली। सभी श्रृद्धालुगण व आस-पास गांवों के लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर अमरपाल राणा ने कहा कि हमें महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के प्रति सबकुछ न्योछावर करने को तैयार रहना चाहिए।
महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाना स्वीकार किया, मगर मुगलों के पूरे भारत पर राज करने के सपने को पूरा नहीं होने दिया। इस अवसर पर प्रधान अनिल राणा, बसंत आर्य, पवन, बंटी राणा, मा. रविंद्र कुमार , राज सिंह, शैंकी, दुष्यंत, ठाकुर व प्रदीप राणा मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 22एसएफडीएम4.: हवन में आहुति डालते हुए अमरपाल राणा व अन्य।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है