AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

ट्रक ने कार को मारी टक्कर, कार चालक घायल

 ABSLM 30/5/2023  एस• के• मित्तल 

सफीदों जींद-सफीदों मार्ग पर गांव बुढ़ाखेड़ा के समीप सफीदों की तरफ आ रही एक कार को जींद की तरफ जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कार चालक को उपचार के लिए सफीदों के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया। 

गांव ढाठरथ निवासी संजय कार में सवार होकर सफीदों की तरफ किसी काम से आ रहा था। संजय कार को लेकर गांव बूढ़ा खेड़ा के समीप पहुंचा तो जींद की तरफ तेज गति में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में संजय गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने संजय को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया ओर मामले की जांच शुरू कर दी।
 
फोटो कैप्शन 29एसएफडीएम2.: सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है