ABSLM 30/5/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव सिवानामाल के समीप से गुजर रही सुंदर ब्रांच नहर में डूूबी हुई लड़की का शव दूसरे दिन महम के पास से बरामद हुआ। गांव सिवानामाल की लड़की कोमल 27 मई को अपनी दादी के साथ नहर किनारे लकडिय़ां लेने गई थी और वह नहर में पैर धोते समय बह गई थी। लड़की के बहने के बाद से ही पुलिस व ग्रामीण अपनी टीम बनाकर खोजने का काम कर रहे थे। पुलिस के अनुसार रविवार की देर सायं को लड़की का शव महम माइनर मे बरामद हुआ। पुलिस ने जांच करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। सरफाबाद चौंकी इंचार्ज दिलबाग सिंह ने बताया कि गांव सिवानामाल निवासी कोमल (17) अपनी दादी के साथ शनिवार को गांव के समीप से गुजर रही सुंदर ब्रांच नहर के समीप लकडिय़ां बीनने के लिए गई हुई थी। कोमल 3 बजे के करीब नहर में अपने पैरों को धोने के लिए किनारे के पास गई और इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव के साथ बह गई। ग्रामीणों व पुलिस अधिकारियों ने मिलकर जिले के उच्च अधिकारियों से मांग करके पहले नहर के पानी को कम करवाया। उसके बाद ग्रामीणों ने बड़ा रस्सा लेकर दोनों ओर से उससे पकड़कर लड़की को खोजना शुरू किया। ग्रामीणों ओर पुलिसकर्मियों के प्रयास से रविवार देर शाम को कोमल का शव महम माइनर में जाकर बरामद हुआ। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है