abslm 28/5/2023 विशाल गौर
अपने मार्केटिंग के कार्य के दौरान १०० शहरों में दौड़ पूरी करके, इंडिया बुक्स आँफ रिकॉर्ड में एक नये तरह के रिकार्ड के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने वाले श्री नरेन्द्र शर्मा जी के सम्मान में कल दिनांक २८/०५/२०२३ को ३ व ५ किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें एकेडमी ऑफ इन्दौर मैराथन के अध्यक्ष डा. अरुण अग्रवाल, शहर के प्रसिद्ध सायक्लिस्ट श्री नीरज याज्ञिनिक, बोनटोन फ़र्नीचर सोल्यूशन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनोद बाफना के साथ-साथ ४०० ज़्यादा पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया।
मृदु भाषी श्री नरेन्द्र शर्मा जी इन्दौर शहर के सीनियर रनर है एवं नेहरू स्टेडियम के रनिंग ग्रुप से जुड़े हुए हैं। दौड़ पुरी होने के पश्चात भारत सरकार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रतिनिधियों ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार के नशे से अपने आपको दूर रखने के लिए शपथ भी दिलाई। दौड़ Daly College के ज्ञान द्वार के सामने शुरू होकर पुलिस ट्रेनिंग कालेज रोड व एग्रीकल्चर चौराहे की तरफ़ घूमते हुए पूरी की गई।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है