AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

क्लस्टर स्तरीय इंग्लिश सुलेख प्रतियोगिता का आयोजित

abslm 20/5/2023 एस• के• मित्तल 

सफीदों,        उपमंडल के मुआना गांव स्थित राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में क्लस्टर स्तरीय इंग्लिश सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलस्टर हेड एवं प्रिंसिपल असल सिंह राणा ने की। इस मौके पर प्राध्यापक हंसबीर रेढू, डा. मीनाक्षी शर्मा, मेजर सिंह व एबीआरसी पिंकी रानी विशेष रूप से मौजूद थी। इस प्रतियोगिता में क्लस्टर के अधीन आने वाले 10 प्राथमिक स्कूलों के दूसरी से पांचवी तक के 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में दूसरी कक्षा के परिणामों में राजकीय प्राथमिक स्कूल मुआना से आशु प्रथम तथा राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति स्कूल सिंघाना की यामिनी द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार तीसरी कक्षा के परिणामों में राजकीय प्राथमिक स्कूल मुआना की गुंजन प्रथम व राजकीय प्राथमिक स्कूल शीला खेड़ी का निहान द्वितीय स्थान पर रहे।

वहीं कक्षा चौथी में राजकीय प्राथमिक स्कूल मलार का यश प्रथम व राजकीय प्राथमिक स्कूल मुआना का वंश द्वितीय स्थान पर स्थान पर रहा। इसी प्रकार पांचवी कक्षा के परिणामों में राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल मुआना की भावना प्रथम व राजकीय प्राथमिक स्कूल मुआना की वंशिका द्वितीय स्थान पर रही। अपने संबोधन में कलस्टर हेड असल सिंह राणा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चों में हौसला बढ़ता है और बच्चों की प्रतिभा निखरती है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं क्लस्टर स्तर पर होती रहनी चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 
फोटो कैप्शन 19एसएफडीएम2.: विजेता बच्चों को सम्मानित करते कलस्टर हेड असल सिंह राणा व अन्य।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है