abslm 29/5/2023
खबर मकराना नागौर से पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की गैंग के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही। गैंग के 05 शातिर सदस्य गिरफ्तार तथा एक बाल अपचारी निरूद्ध । एक दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा । चोरी की 15 मोटरसाइकिलें बरामद । आरोपी महंगे कपड़े / मोबाइल का शौक पूरा करने के लिये भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाइकिलों की चोरी कर ग्रामीण क्षेत्र में कम कीमत में बेच देते हैं । थाना मकराना पुलिस टीम की रही शानदार कार्यवाही ।
पुलिस थाना मकराना (नागौर)व श्री • किशन कूंट, कपिल शर्मा
श्री राममूर्ति जोशी (आई.पी.एस.), पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन शहर एवं श्री रविराजसिंह वृताधिकारी के निकटतम सुपरविजन में श्री प्रमोद कुमार शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना मकराना नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर खास, आसूचना संकलन के आधार पर मोटरसाईकिल करने वाली की गैंग पर्दाफाश कर कस्बा मकराना, कुचामनसिटी, गच्छीपुरा, परबतसर, संवगढ, कोतवाली नागौर, रोल व आसपास के अन्य क्षेत्रों से चोरी की हुई 15 मोटरसाईकिलें रामद की जाकर 5 शातिर मोटर साईकिल चोर गिरफ्तार तथा एक विधि के विरूद्ध संघर्षरत को निरूद्ध किया गया ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी सुनील पुरी, रजंन गोदारा, शौकपरा करने के लिये भीड़भाड़ वाले
ईलाको जैसे शादी समारोह, कोर्ट, होस्पीटल, बैंक इत्यादि तथा सुनसान रास्तो व गलियों में खड़ी मोटरसाईकिलें चोरी करके दूरदराज गांव ढाणियों में ग्राहक को सस्ती बेचने का लालच देकर कम रूपयो में बेच देते थे।
क्र. स. 1 RJ37SJ8463 2 RJ37SR3003 RJ37SY1002 RJ37SS2952 RJ37ST5032 RJ37SM3515 9 7 RJ37SS3893 RJ21SE2233 RJ37SM5489 10 RJ21SX7467 11 RJ44SA3113 12 RJ37SP4673 13 RJ37SB8141 RJ21SU7207 bina numbary 3 4 0 00 नज 5 6 8 जब्त / बरामद शुदा चेसिस न० रजिस्ट्रेशन नम्बर 14 15 ईन्जन नं० HA11EJE4K16140 MBLHA11A2E4K17582 MBLHAR205H4K04721 HA11ENH4K08043 HA11EDM4J05513 MBLHAW125M4J08311 HA10AGJ4F15034 MBLHAR083J4F07174 HA11ENJ4K12991 MBLHAR204J4K07342 OE6A52055528 MD634KE6052A86902 HA11ENJ4C04042 MBLHAR202J4C02370 HA10EAAHB08663 MBLHA10EEAHB17774 MBLHA11APF4K00375 HA11EHF4K01058 MBLHAR20XJ4D05665 HA11ENJ4D12293 MBLHA10ASDHJ20360 HA10ELDHJ20704 MBLHA11AZG4M01711 HA11EKG4M02005 HA11EAA9A12261 HA10AGH4B03813 चैसिस नम्बर घिसे हुए है । MBLHAR086H4B03277 MBLHAR051J4B02808 कम्पनी / मॉडल HF DELUX HF DELUX SPLENDER PLUS SPLENDER PLUS HF DELUX TVS RTR HF DELUX SPLENDER PLUS HF DELUX HF DELUX SPLENDER PLUS HF DELUX HF DELUX SPLENDER PLUS HF DELUX पुलिस थाना जहा से चोरी हुई Ps Makrana Ps Makrana Ps Makrana Ps Makrana Ps Makrana Ps Makrana Ps Makrana Ps Kotwali nagaur Ps Gachhipura Ps Rol Ps Jaswantgarh Ps Kuchaman Ps Kuchaman ----
मोटरसाईकिलो का विवरण :
गिरफ्तार अभियुक्त :
1. सुनील पुरी पुत्र राजु पुरी जाति गोस्वामी उम्र 19 साल निवासी गोठ मागंलोद पुलिस थाना रोल जिला नागौर ।
2. रजंन गोदारा उर्फ रमेश गोदारा पुत्र मदन राम गोदारा जाति जाट उम्र 19 साल निवासी जाखली पुलिस थाना मकराना जिला नागौर।
3. किशन कूंट जाट पुत्र सुखाराम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी सुरतपुरा पुलिस थाना मकराना जिला नागौर ।
4. कपिल शर्मा पुत्र भवंरलाल शर्मा उर्फ पप्पु जाति ब्राम्हण उम्र 19खबर मकराना नागौर से पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की गैंग के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही। गैंग के 05 शातिर सदस्य गिरफ्तार तथा एक बाल अपचारी निरूद्ध । एक दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा । चोरी की 15 मोटरसाइकिलें बरामद । आरोपी महंगे कपड़े / मोबाइल का शौक पूरा करने के लिये भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाइकिलों की चोरी कर ग्रामीण क्षेत्र में कम कीमत में बेच देते हैं । थाना मकराना पुलिस टीम की रही शानदार कार्यवाही ।
पुलिस थाना मकराना (नागौर)
व श्री • किशन कूंट, कपिल शर्मा
श्री राममूर्ति जोशी (आई.पी.एस.), पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन शहर एवं श्री रविराजसिंह वृताधिकारी के निकटतम सुपरविजन में श्री प्रमोद कुमार शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना मकराना नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर खास, आसूचना संकलन के आधार पर मोटरसाईकिल करने वाली की गैंग पर्दाफाश कर कस्बा मकराना, कुचामनसिटी, गच्छीपुरा, परबतसर, संवगढ, कोतवाली नागौर, रोल व आसपास के अन्य क्षेत्रों से चोरी की हुई 15 मोटरसाईकिलें रामद की जाकर 5 शातिर मोटर साईकिल चोर गिरफ्तार तथा एक विधि के विरूद्ध संघर्षरत को निरूद्ध किया गया ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी सुनील पुरी, रजंन गोदारा, शौकपरा करने के लिये भीड़भाड़ वाले
ईलाको जैसे शादी समारोह, कोर्ट, होस्पीटल, बैंक इत्यादि तथा सुनसान रास्तो व गलियों में खड़ी मोटरसाईकिलें चोरी करके दूरदराज गांव ढाणियों में ग्राहक को सस्ती बेचने का लालच देकर कम रूपयो में बेच देते थे।
क्र. स. 1 RJ37SJ8463 2 RJ37SR3003 RJ37SY1002 RJ37SS2952 RJ37ST5032 RJ37SM3515 9 7 RJ37SS3893 RJ21SE2233 RJ37SM5489 10 RJ21SX7467 11 RJ44SA3113 12 RJ37SP4673 13 RJ37SB8141 RJ21SU7207 bina numbary 3 4 0 00 नज 5 6 8 जब्त / बरामद शुदा चेसिस न० रजिस्ट्रेशन नम्बर 14 15 ईन्जन नं० HA11EJE4K16140 MBLHA11A2E4K17582 MBLHAR205H4K04721 HA11ENH4K08043 HA11EDM4J05513 MBLHAW125M4J08311 HA10AGJ4F15034 MBLHAR083J4F07174 HA11ENJ4K12991 MBLHAR204J4K07342 OE6A52055528 MD634KE6052A86902 HA11ENJ4C04042 MBLHAR202J4C02370 HA10EAAHB08663 MBLHA10EEAHB17774 MBLHA11APF4K00375 HA11EHF4K01058 MBLHAR20XJ4D05665 HA11ENJ4D12293 MBLHA10ASDHJ20360 HA10ELDHJ20704 MBLHA11AZG4M01711 HA11EKG4M02005 HA11EAA9A12261 HA10AGH4B03813 चैसिस नम्बर घिसे हुए है । MBLHAR086H4B03277 MBLHAR051J4B02808 कम्पनी / मॉडल HF DELUX HF DELUX SPLENDER PLUS SPLENDER PLUS HF DELUX TVS RTR HF DELUX SPLENDER PLUS HF DELUX HF DELUX SPLENDER PLUS HF DELUX HF DELUX SPLENDER PLUS HF DELUX पुलिस थाना जहा से चोरी हुई Ps Makrana Ps Makrana Ps Makrana Ps Makrana Ps Makrana Ps Makrana Ps Makrana Ps Kotwali nagaur Ps Gachhipura Ps Rol Ps Jaswantgarh Ps Kuchaman Ps Kuchaman ----
मोटरसाईकिलो का विवरण :
गिरफ्तार अभियुक्त :
1. सुनील पुरी पुत्र राजु पुरी जाति गोस्वामी उम्र 19 साल निवासी गोठ मागंलोद पुलिस थाना रोल जिला नागौर ।
2. रजंन गोदारा उर्फ रमेश गोदारा पुत्र मदन राम गोदारा जाति जाट उम्र 19 साल निवासी जाखली पुलिस थाना मकराना जिला नागौर।
3. किशन कूंट जाट पुत्र सुखाराम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी सुरतपुरा पुलिस थाना मकराना जिला नागौर ।
4. कपिल शर्मा पुत्र भवंरलाल शर्मा उर्फ पप्पु जाति ब्राम्हण उम्र 19 साल निवासी डोडवाङी पुलिस थाना मकराना जिला नागौर ।
5. महावीर पुत्र राजुराम सामटिया जाट उम्र 18 साल 6 महीना निवासी गूदली की ढाणी गिंगालिया पुलिस थाना गच्छीपुरा जिला नागौर ।
6. एक बाल अपचारी निरूद ।
टीम सदस्य:
3. श्री श्रवण कुमार कानि. 1342 थाना मकराना। 4. श्री ताराचन्द कानि. 1998 थाना मकराना। 5. श्री ओमप्रकाश कानि. 1898 थाना मकराना। 1. श्री प्रमोद कुमार शर्मा (पुलिस निरीक्षक) थानाधिकारी मकराना। 2. श्री मोहम्मद सईद हैड कानि. 705 थाना मकराना।
साल निवासी डोडवाङी पुलिस थाना मकराना जिला नागौर ।
5. महावीर पुत्र राजुराम सामटिया जाट उम्र 18 साल 6 महीना निवासी गूदली की ढाणी गिंगालिया पुलिस थाना गच्छीपुरा जिला नागौर ।
6. एक बाल अपचारी निरूद ।
टीम सदस्य:
3. श्री श्रवण कुमार कानि. 1342 थाना मकराना। 4. श्री ताराचन्द कानि. 1998 थाना मकराना। 5. श्री ओमप्रकाश कानि. 1898 थाना मकराना। 1. श्री प्रमोद कुमार शर्मा (पुलिस निरीक्षक) थानाधिकारी मकराना। 2. श्री मोहम्मद सईद हैड कानि. 705 थाना मकराना।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है