abslm 29/05/2023
खबर नागौर से आज भारतीय जनता पार्टी नागौर शहर व देहात की मीटिंग भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ राजसमंद सांसद दिया कुमारी पूर्व केंद्रीय मंत्री सिआर चौधरी के नेतृत्व मे हरसोर में रखी गई मकराना विधायक रूपा राम मुरावतिया नागौर विधायक मोहनराम चौधरी नागौर शहर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ऑडियंट ने मीटिंग में सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि आने वाली
31 तारीख को नागौर से अजमेर मे होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में अजमेर संभाग से सबसे ज्यादा कार्यकर्ता लाने का विश्वास दिलाया मीटिंग मे पूर्व विधायक मान सिंह किनसरिया जितेन्द्र सिंह जोधा सीकर से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद सिघानिया प्रेम प्रकाश मुरावतिया शहर मंडल अध्यक्ष घनश्याम सोनी महामंत्री विक्रम सिंह सरपंच प्रकाश भाकर बजरंग जाटलिया अशोक व्यास श्री भगवान काबरा संदीप दीक्षित सर्वेसर मांधनिया श्यामप्रताप सिंह कार्य कर्ता उपस्थित रहें विक्रम सिंह चौहान की रिपोर्ट
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है