ABSLM 20/11/20023
विधानसभा क्षेत्र कठूमर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेशों की पालना में स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत पंचम दिवस को युवा मतदाता रैली मताधिकार का प्रयोग करेंगे वोट करेंगे वोट करेंगे स्लोगन पर रैली का आयोजन किया गया ब्लॉक स्वीप प्रभारी एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी योगेश कुमार टांक ने बताया कि युवा मतदाताओं की रैली निकालकर मतदान के प्रति जागरूक किया और शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया
मतदाता रैली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कठूमर से प्रारंभ होकर अहिंसा सर्किल होते हुए वापस विद्यालय प्रांगण में पहुंचकर समाप्त की गई इससे पहले रैली को प्रधानाचार्य श्रीमती विराज चौहान एवं ब्लॉक स्वीप प्रभारी एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी योगेश कुमार टांक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया रैली के माध्यम से युवा एवम आमजन को आगामी 25 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर श्रीमती विराज चौहान प्रधानाचार्य ब्लॉक स्वीप प्रभारी योगेश टांक शिबू राम सोनी शारीरिक शिक्षक जगन प्रसाद शर्मा पप्पू राम गुप्ता गोपाल सिंह मुकेश जैन देवेश भारद्वाज अरविंद हिमांशु मौजूद रहे
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है