AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

अलवर जिले के गांव मसारी में माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के बहनोई एवम भांजे भांजी ने मनाया जश्न

बलदेव चौधरी ब्यूरो चीफ अलवर

राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बहनोई एवम भांजे भांजिओ ने कठूमर क्षेत्र के गांव मसारी में मिठाई खिलाकर एवम डीजे पर नृत्य कर खुशी जाहिर की, आप को बता दें,राजस्थान के नव नियुक्त मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की बहन का ससुराल है गांव मसारी और यहां पर सबसे ज्यादा खुशी मनाई गई 

इस अवसर पर उनके बहनोई पवन शर्मा एवम पंकज शर्मा के साथ भांजे टिंकू शर्मा योगेश शर्मा,भांजी रचना शर्मा चंचल शर्मा,बहन गायत्री शर्मा गुंजन शर्मा और सभी परिवार की देवरानी जेठानी,और सर्वे समाज के लोगो के द्वारा मिठाई खिलाकर एवम डीजे पर नृत्य कर खुशी जाहिर करी और देर रात तक एक खुशी का माहुल बना रहा,गांव मसारी के ही भाजपा जिला महामंत्री विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय उनके रिश्तेदार एवम पार्टी के नाते काफी करीबी रहे हैं उन्होंने देश हित और जन संपर्क में इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभाते रहे की कभी कभी तो खाना भी चलते चलते गाड़ी में ही खाते और  आज मेहनत और सच्ची लग्न ऐसा रंग लाई की


राजस्थान के सिंहासन पर विराजमान कर दिया। 



गांव मसारी में अपने सबसे  प्यारा सा रिश्ता जो एक बहन भाई का होता है,एक मामा भांजे का और एक जीजा साले का होता है इसी रिश्ते के साथ सबसे ज्यादा खुशी का महोत्सव मसारी में मनाया गया जिसका आनंद सभी क्षेत्र वासियों ने लिया

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है