AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

उप जिलाधिकारी अतर्रा द्वारा फीता काट कर मेले का किया गया शुभारंभ।

A B S L M न्यूज़ 

फतेहगंज (बाँदा) आज दिनांक 28/12/2023 को विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी फतेहगंज बजरंबली प्रांगण में किसान मेला एवम विराट दंगल का आयोजन किया गया, जोकि 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलता है जिसके चलते मेला के पहले दिन ही उपजिलाधिकारी अतर्रा  श्री रावेंद्र सिंह के द्वारा  फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया , और साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिये और उपजिलाधिकारी वा थानाध्यक्ष का मेला प्रबंधक श्री श्रीराम गुप्ता के द्वारा मुख्य अतिथि व सम्मानित लोगों का माला पहना  कर  स्वागत किया गया। और इस अवसर पर मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी अतर्रा  श्री रावेंद्र सिंह एवं थानाध्यक्ष फतेहगंज श्री ननकू लाल सोनकर व अतर्रा से आए हुए  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष अवधेश शिवहरे वा तहसील  उपाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता  का भी स्वागत किया गया साथ ही फतेहगंज के थानाध्यक्ष ननकू लाल सोनकर और क्षेत्र के गणमान्य लोग व मेला कमेटी के

 पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में मेला प्रबंधक श्रीराम गुप्ता , शियादुलारी पंचायत मित्र ,शिवप्रसाद गुप्ता ,व ग्रमीण पत्रकार एसोसिएसन के तहसीलअध्यक्ष अवधेश शिवहरे पत्रकार अतर्रा ,एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन के तहसील उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता पत्रकार अतर्रा , रामबाबू विश्वकर्मा,  सी पी सरगम , दंगल प्रभारी डॉक्टर तीरथदीन पटेल, ब्रजगोपाल गुप्ता ,घनश्याम  गुप्ता  अर्जुन यादव ,  राजकुमार विश्वकर्मा , सिराज खान लाला गुप्ता , सचिन पटेल  , विजय सिंह सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

अवधेश शिवहरे

व्यूरो चीफ

A B S L M न्यूज़ दिल्ली।

चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा

संवाद

दिनेश कुमार गुप्ता

जनर्लिस्ट

A B S L M न्यूज़  दिल्ली।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है