abslm 5/12/2023
लोकेश गौतम बने भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता कोटा जिला महासचिव भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान महेश जी मीणा के आदेश अनुसार राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान धनपाल मीणा ने कोटा जिला के लोकेश जी गौतम को भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता संगठन के जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया लोकेश गौतम ने बताया कि मैं शपथ लेता हूं कोटा और कोटा राजस्थान के समस्त किसान अन्नदाता एवं मजदूर भाइयों की 24 घंटे सेवा में समर्पित रहूंगा और जो भी समस्याएं किसान अन्नदाता को आएगी उन्हें तन मन एवं धन से दूर करूंगा और राजस्थान सरकार तक पहुंचाऊंगा
मैं शपथ पूरक बयान करता हूं कि भविष्य में हर किसान के साथ कंधे से खंड मिलकर कार्य करूंगा और एक भी किसान को दुखी नहीं होने दूंगा जय हिंद जय भारत कोटा जिला अध्यक्ष डॉ आरके प्रजापति राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत कोटा
1 comments:
Shyam Mishra ji
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है