AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सफीदों ब्लॉक रहा ऑल ओवर प्रथम

 abslm  11/12/2023  एस• के• मित्तल 

सफीदों,   प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जींद द्वारा करवाएगी गई जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान सफीदों ब्लॉक ने प्रथम स्थान हासिल किया है। सफीदों ब्लाक की टीम ऑल ओवर ट्रॉफी पर दूसरी बार अपना कब्जा जमाया है। ऐसे में सफीदों के सभी स्कूल संचालकों में खुशी का माहौल है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान हवा सिंह खैंची ने जानकारी देते हुए बताया कि बराह खुर्द के महा सिंह मेमोरियल स्कूल में 9 व 10 दिसंबर को यह दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई थी। जिसमें जिले भर के करीब 200 स्कूलों के बच्चों ने भाग किया।


प्रत्येक ब्लाक से अपनी-अपनी टीम तैयार की गई थी। इस प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, दौड़, जंप आदि एथलेटिक्स खेल करवाए गए। प्रतियोगिता के दौरान ऑल ओवर खेलों में सफीदों ब्लाक के खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया। ऑल ओवर ट्रॉफी जीतने के बाद सफीदोंं के सभी स्कूल संचालक, डीपी व स्टाफ में खिलाड़ियों ने डीजे पर नाच गाकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला प्रधान त्रिलोक भारद्वाज, पूर्व जिला प्रधान सतपाल जागलान, पूर्व जिला प्रधान जितेंद्र ढांड़ा, पूर्व जिला प्रधान नरेश सिंह बराड़ व सभी ब्लॉक प्रधान व स्कूलों के संचालक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
 
फोटो कैप्शन 11एसएफडीएम2.: प्रतियोगिता के दौरान ऑल ओवर ट्राफी के साथ सफीदों प्रधान व अन्य पदाधिकारी। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है