AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण को लेकर एसडीएम ने ली सुपरवाईजरों की बैठक कोई भी पात्र व्यक्ति वोट बनवाने से वंचित ना रहे: मनीष फोगाट

 abslm  7/12/2023  एस• के• मित्तल   

सफीदों,सफीदों के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने अपने कार्यालय में बुधवार को सुपरवाईजरों की बैठक ली। एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतदाता सुचियों को पुर्निरीक्षण आगामी 9 दिसंबर तक किया जाना है। सभी सुपरवाईजर एवं बीएलओ इस कार्य को पूरी निष्ठा के साथ करें। एसडीएम ने बताया कि 18 से 19 वर्ष के पात्र व्यक्तियों के वोट बनाने के लिए बीएलओज द्वारा ओर अधिक प्रयास करने की जरूरत है।


वोट काटने के संबंध में उन्होंने सुपरवाइजरों को सख्त निर्देश दिए कि बीएलओज द्वारा वोट काटने के सम्बंध में नोटिस की तामील की जाए और मतदाताओं की जांच पड़ताल की जाए। मनीष फौगाट ने तहसीलदार व बीडीपीओ को निर्देश दिए कि वोट काटने से पहले मतदाताओं की प्रति सत्यापन की जाए। उन्होंने जनसाधारण से भी अपील की कि वे चुनाव आयोग की इस मुहिम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और अधिक से अधिक वोट बनवाए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति वोट बनवाने से वंचित ना रहे। इस मीटिंग में नायब तहसीलदार रासविंद्र सिंह, एसईपीओ नरेश सहित अनेक कानूनगो मौजूद थे।
 
फोटो कैप्शन 6एसएफडीएम2.: सुपरवाईजरों की बैठक लेते हुए एसडीएम मनीष कुमार फोगाट।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है