abslm 7//12//2023 एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव खेड़ा खेमावती के एक घर से चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव खेड़ा खेमावती निवासी रीना ने कहा कि वह सफीदों में पुरानी अनाज मडी के पास सीएससी सैंटर चलाती है। वह अपने सैंटर पर आई हुई थी और बच्चे स्कूल में गए हुए थे। जब मैं सांय को अपने घर पहुंची तो मेरे घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। घर में रखे ट्रंक का लॉक खुला पड़ा था। उसमें से मेरे कीमती आभुषण, गले का हार, 50 हजार रूपए नगद व एक लैपटोप गायब मिला। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 454 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है