AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

108 फीट लंबी अगरबत्ती गुजरात से चलकर पहुंचेगी आहोध्या डेढ़ महीने में जलकर पचास किलोमीटर में फैलाएगी सुगंध,आज भरतपुर होकर निकली

ABSLM 8/1/2024  क्राइम ब्यूरो बलदेव चौधरी की रिपोर्ट 

आने वाली 22जनवरी को अहोध्या नगरी में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव है इस अवसर पर गुजरात के अनोखे भक्तो ने भेंट करी है अनोखी अगरबत्ती जो गाय के गोबर और गाय के घी के अलावा अनेक दुर्लभ जड़ी बूटियों से निर्मित की गई है जिसका वजन 3610किलो और लंबाई 108फीट है जिसको बनाने में 6 महीने का समय लगा और ये सड़क मार्ग से भरतपुर के आगरा नेशनल हाईवे होते हुए आगरा होकर अगरबत्ती का टेलर अयोध्या के लिए रवाना हुआ I

जिसको हाई वे पर अनेक श्रद्धालु पहुंचे और 108 फीट लंबी अगरबत्ती का फूल पान से स्वागत किया,इसकी चौड़ाई करीब साढ़े तीन फीट है गुजरात निवासी अगरबत्ती का निर्माण करने वाले बिहा,बर बाड़ ने बताया की श्री राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए हमने इस अगरबत्ती का निर्माण किया है जो राम लला की सेवा में समर्पित भेंट की जायेगी

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है