AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नव वर्ष पर मिलन समारोह एवम नव नियुक्त विधायक रमेश खींची के स्वागत समारोह का आयोजन,

ABSLM 9/1/2024 बलदेव चौधरी क्राइम ब्यूरो चीफ अलवर

अलवर के विधान सभा कठूमर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे सभी शासन प्रशासन एवं जनता जनार्दन को सादर आमंत्रित किया गया ये कार्यक्रम कठूमर लक्ष्मी पेलेश जाट धर्मशाला में आयोजित किया गया,मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक रमेश खींची को सभी ने फूल माला एवम साफा पहनाकर सम्मानित किया और सर्व समाज की और से इक्कावन किलो फूलो का चक्र भी समर्पित किया गया,इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सुनील झिगिनोनिया,तहसीलदार राजेंद्र कुमार यादव,विकास अधिकारी श्रीमती शशि वाला,के अलावा नगर पालिका चेयरमैन शेरसिंह मीणा,भाजपा जिला मंत्री विनोद शर्मा मसारी,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज जाट समाज के जिला अध्यक्ष तुहीराम चौधरी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज कटारा, भाजपा नेता प्रमोद शर्मा,राजेश कुट्टीन,युवा मोर्चा भाजपा भोला रेटा,के अलावा सर्व समाज के गणमान्य नागरिक पंच सरपंच और हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे,

विधायक रमेश खींची ने लोगो का प्रेम भाव देख सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस उम्मीद के साथ आप क्षेत्र वासियों ने मुझे चुनकर ये जिम्मेदारी सौंपी है उसको में हर पल संवेदन शील रहकर जनता जनार्दन की समस्याओं का निस्तारण करने का हर संभव प्रयास करूंगा ,और माननीय प्रधानमंत्री के सपने विकसित भारत संकल्प यात्रा में तन मन धन से सहयोग कर आप सब के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहूंगा। और विशेष रूप से क्षेत्र में पनप रहे भ्रष्टाचार और अपराध के विरुद्ध भी हर संभव प्रयास रत रहूंगा , विधायक खींची ने कहा की सर्व समाज के नागरिक अपने किसी भी संकट एवम समस्या को लेकर बेधड़क सीधे मेरे पास आ सकते हैं 

,इस मौके पर जनता का समर्पण भाव देख विधायक रमेश खींची का ह्रदय गदगद हो गया और आंखे नम हो गईं इस अवसर पर सभी ने माननीय प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण भी देखा विकसित भारत संकल्प यात्रा एवम सत्य सनातन संस्कृति को  यथावत रखने का उदघोष किया ,इस कड़ाके की ठंड में दूर दूर से लोग वाइक एवम चौपहिया वाहनों से आकर इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी एकता अखंडता का उदहारण पेश किया

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है