abslm 7/1/ 2024 एस• के• मित्तल
सफीदों, 77वें भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्काईलार्क समूह ने शनिवार को उपभोक्ता के अधिकार एवं प्रमाणन के महत्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया व संदेश यात्रा निकाली। संगोष्ठी में विभिन्न क्षेत्रों के व्यापारी, सेल्समैन और उपभोक्ता शामिल हुए। संगोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता महावीर प्रसाद जैन व मुख्य वक्ता के तौर पर बीआईएस अधिकारी विकास कुमार ने शिरकत की।
गोष्ठी की अध्यक्षता स्काईलार्क समूह के प्रबंध निदेशक जगबीर सिंह ढुल ने की। वरिष्ठ अधिवक्ता महावीर प्रसाद जैन ने बताया कि बीआईएस बेईमान व्यवसायियों और उत्पादकों द्वारा मानक चिन्हो या उसके नकली रूप का इस्तेमाल रोकने के लिए उनके खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई करता है। इस तरह की कार्रवाईयों से उपभोक्ताओं को ब्यूरों के मानक चिन्हित उत्पादों की गुणवत्ता के बारे में गुमराह किए जाने से बचाने में भी मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि ब्यूरो के मानक चिन्ह के दुरूपयोग के बारे में गुप्त रूप से सूचनाएं एकत्र की जाती है और उनके आधार पर व्यापारियों और उत्पादों के खिलाफ छापा मारने, तलाशी लेने और उनके व्यापार पर रोक लगाने जैसी कार्रवाईयां की जाती है। बीआईएस अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो की स्थापना माल और अन्य संबंधित मामलों के मानकीकरण, अंकन और गुणवत्ता प्रमाणन की गतिविधियों के सामंजस्पूर्ण विकास के लिए की गई है। इसके मुख्य मानक चिन्ह आईएसआई एवं इको, पंजीकरण चिन्ह व हॉलमार्क है। उन्होंने कहा कि बीआईएस मार्किट में वस्तुओं के मानकीकरण, आकलन और क्वालिटी सर्टिफिकेश की दिशा में प्रयासरत है। स्काईलार्क समूह के प्रबंध निदेशक जगबीर सिंह ढुल ने बीआईएस के प्रयासों की सराहना की और विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्ता मानको को बनाए रखने में प्रमाणन महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बीआईएस का उद्देश्य लोगों में अपने उपभोक्ता अधिकारों के प्रति सजग करना भी है। कार्यक्रम के समापन पर प्रबंध निदेशक जगबीर सिंह ढुल ने अतिथियों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
फोटो कैप्शन 6एसएफडीएम1.: संदेश यात्रा निकालते हुए अतिथिगण व लोग।
.jpg)

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है