A B S L M न्यूज़ 7/1/2024
अतर्रा (बाँदा) आज 6/ 1/ 2024 शनिवार को अतर्रा तहसील में जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील अतर्रा में कुल 78 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमे से मौके पर 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को संम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इस निर्देश के साथ दिए गए हैं कि संम्बन्धित आवेदन पत्रों का निस्तारण समयबद्धता से गुणवत्ता के साथ कराया जाय। समाधान दिवस में राजस्व 43 पुलिस 04 विकास 06 स्वास्थ 02 व अन्य विभागों से सम्बंधित 23आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आजाद नगर मुहल्लेअतर्रा में जल निकासी की समस्या का निस्तारण किये जाने के सम्बन्ध में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।
उन्हंने ने चिमनी पुरवा निवासी एक फरियादी को पेंशन दिलाये जाने के लिए आज ही कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। औरएक गरीब फरियादी राजकुमारी की आवास के लिए जगह दिलाये जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने अतर्रा ग्रामीण में मंडी समिति के सामने खराब रोड को ठीक कराए जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर लोक निर्माण विभाग केअभियन्ता को सड़क की मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी बाँदा दुर्गा शक्ति नागपाल अपर पुलिस अधीक्षक बाँदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य उपजिलाधिकारी अतर्रा श्री रावेंद्र सिंह थानाअध्यक्ष फतेहगंज श्री ननकू लाल सोनकर व थानाध्यक्ष अतर्रा श्री पंकज कुमार सिंह एवं जिला विकास अधिकारी तहसीलदार अतर्रा सहित संबंधित विभसगों के जिलास्तरीय अधिकारी गण उपस्तिथत रहे।
अवधेश शिवहरे व्यूरो चीफ
A B S L Mन्यूज़ दि ल्ली।
चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा
संवाद सूत्र
दिनेश कुमार गुप्ता
जनर्लिस्ट
A B S L M न्यूज़ दिल्ली।
.jpg)
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है