AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

क्रिकेट टूर्नामेंट में देखने को मिले रोमांचक मैच

ABSLM 10/1/2024  एस• के• मित्तल   

सफीदों,   नगर के महाराजा जन्मेजय खेल स्टेडियम में चल रही क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को काफी रोमांचक मैच देखने को मिले। जिसमें सफीदों शहर की टीम ने 7 ओवर के मैच में पाजूखुर्द की टीम को 18 रन पर ही समेट दिया और सफीदों शहर की टीम ने मात्र दूसरे ओवर में ही जीत हासिल कर ली। वही गांव रिटौली की टीम ने गांव सहानपुर की टीम 7 ऑवर में 4 विकेट लेकर 42 रन ही बनने दिए और गांव रिटोली की टीम ने चौथे ऑवर में ही 3 विकेट खोकर जीत हासिल की। वही बनियाखेड़ा व पिल्लूखेड़ा के बीच हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पिल्लूूखेड़ा की टीम ने चार विकेट गंवाकर 75 रन बनाए, लक्ष्य को पूरा करते हुए आखरी ओवर में 8 विकेट पर बनियाखेड़ा टीम जीत हासिल की। गांव रोझला व बनियाखेड़ा के बीच हुए हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात ओवर में पांच विकेट गंवाकर बनिया खेड़ा की टीम ने 66 रन बनाए। जिसमे गांव रोझला की टीम ने आखिरी ओवर में दो विकेट खोकर जीत हासिल की। बता दें कि इस टुर्नामेंट में सफीदों क्षेत्र की 50 गांवों टीमें खेल रही है और यह प्रतियोगिता आगामी 14 जनवरी तक चलेगी। 


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है