abslm 11/1/2023एस• के• मित्तल
सफीदों, श्री रामतीर्थ क्षेत्र अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजित अक्षत देकर निमंत्रण रामदूत घर-घर पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद के जिला संपर्क प्रमुख सत्यदेव चौबे की अगुवाई में नगर के रेलवे रोड़ पर दुकान-दुकान जाकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत, राम मंदिर का चित्र व पत्रक देकर निमंत्रण दिया। इस मौके पर श्री सतनारायण मंदिर सभा के अध्यक्ष राकेश गोयल भोला व अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष प्रवीन मित्तल विशेष रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर श्री सतनारायण मंदिर सभा के अध्यक्ष राकेश गोयल भोला ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री सतनारायण मंदिर प्रांगण में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इस दिन मंदिर प्रांगण में रामायण पाठ, भजन-कीर्तन, मंदिर में फूलों की मालाओं व बिजली की लाईटिंग से भव्य सजावट करवाई जाएगी। इसके अलावा भण्डारे का आयोजन करके श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया जाएगा। अपने संबोधन में सत्यदेव चौबे ने कहा कि 22 जनवरी को श्री रामलला को अयोध्या धाम में विराजमान किया जाएगा। सभी लोग अपने-अपने घरों में 22 जनवरी को घी के दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाएं। जिस पवित्र दिन की प्रतीक्षा में 25 पीढ़ियां चली गई, वह दिन अब आ गया है। हम सभी अपने आपको सौभाग्यशाली मानते हैं कि हमें श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा का शुभ दृश्य देखने को मिल रहा है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम किसी एक धर्म, जाति या संप्रदाय के नहीं, बल्कि भारत की अस्मिता के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि त्रेतायुग में सर्व सुविधा संपन्न रही भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या का प्राचीन वैभव फिर से लौट रहा है। सभी अपने राजा श्रीराम के स्वागत के लिए व्याकुल है और हर कोई इस अलौकिक पल का साक्षी बनने को आतुर है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि 22 जनवरी को हम सभी को खुशी मनाते हुए दिवाली जैसा माहौल हर घर, हर गली, हर मंदिर में दीपमाला करके बनाना चाहिए। इसके अलावा श्री अयोध्या धाम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी का विशेष प्रबंध करके सामुहिक रूप से देखना व आपस में मिठाईयां बांटनी चाहिए।
.jpg)

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है