AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

abslm  5/1/2024  एस• के• मित्तल 

सफीदों,   राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाजूकला में एनएसएस कैंप के समापन पर स्वदेशी अपनाओ-भारत को आत्मनिर्भर बनाओ एक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें एनएसएस के विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को जागरूक किया। रैली का शुभारंभ स्कूल के प्राचार्य दलवीर मलिक ने किया। 

इस दौरान प्राचार्य दलवीर मलिक ने बताया कि एनएसएस कैंप के दौरान विद्यार्थियों ने वोकल फोर लोकल, मेक इन भारत, राष्ट्रीय ब्रांड अपनाना, ग्रामीण उद्योग व लघु उद्योग को बढ़ावा देने इत्यादि पर ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया है। साथ ही उन्होंने इस सात दिवसीय कैंप के दौरान वृक्षारोपण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण व जल संरक्षण के संबंध में कार्य किए।

 
फोटो कैप्शन 5एसएफडीएम4.: जागरूक रैली निकालते हुए एनएसएस के विद्यार्थी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है