A B S L M न्यूज़ 11/1/2024
फतेहगंज (बाँदा) बाँदा जनपद के अतर्रा तहसील अन्तगर्त फतेहगंज कस्बे में विगत 8 माह पूर्व खोदी गई सड़क भारी गड्ढों में तब्दील हो गई। जिसके चलते जल भराव व कीचड़ की वजह से गांव की जनता के आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना का सामना करना पड़ता है। घनशयाम गुप्ता के दरवाजे से शीतल पटेल के दरवाजे तक जल निकासी (नाली) की व्यवस्था न होने के कारण लगभग पन्द्रह घरों का पानी पिछले कई वर्षों से सड़क के ऊपर से बह रहा है।जिससे फतेहगंज के बीच बस्ती का हल बद से भी बत्तर हो गई है।जल जीवन मिशन का कार्य महज कागजों में ठीक हवा हवाई दिखा कर सरकारी धन का खुलेआम बंदरबांट किया जा रहा है। जिससे अधिकारियों की नजर में धूल आसानी से झोंकी जा सके। जानकारी होने पर ग्रामीणों ने अतर्रा तहसील में आयोजित जनसुनवाई में भी उपस्थित होकर शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं। लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नही हुई है। जिससे जनता बीच में आवागमन को लेकर भारी आक्रोश ब्याप्त है।
अवधेश शिवहरे
व्यूरो चीफ
A B S L M न्यूज़ दिल्ली।
चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा
संवाद सूत्र
दिनेश कुमार गुप्ता
जनर्लिस्ट
A B S L M न्यूज़ दिल्ली।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है