AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

आये दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रही है टूटी हुई पुलिया

A B S L M न्यूज़ 11/1/2024 

अतर्रा  (बाँदा)  आज बुधवार  बाँदा इलाहाबाद राट्रीय राजमार्ग न0 35 बाँदा जनपद के अतर्रा कस्बे के बाँदा रोड के हिन्दू इण्टर कॉलेज के गेट न0 2 के सामने पी डब्ल्यु डी की टुटी हुई पुलिया आये दिन दुर्घटनाओं को दावत दी रहा है।

आपको बताते चले आज रात्रि तकरीबन 12 बजे एक सैंट्रो कार न0  एमपी 0 4 सी एन 8723 के वाहन चालक  नीरज नि0 टीकमगढ़ मध्यप्रदेश के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार  वह टीकमगढ़ से सपरिवार किसी आवश्यक कार्य से प्रयागराज( इलाहाबाद) जा रहे थे। तभी केन नहर के निर्मीत पल के आगे एच आई सी गेट न0 2 के सामने से जैसे गुजरे वैसे ही कार अनियंत्रित होकर टुटी हुई पुलिया में जा घुसी। 
जानकारी करने पर कार सवार सभी लोग सकुशल बच गए।कार व सवरियों को कोई चोंट नही आई है। और  सम्बंधित अधिकारियों को कई बार लिखित रूप से  ही अवगत कराया गया। जिस पर उनके द्वारा कोई प्रतिक्रिया न होने एवं किसी समय कोई बड़ी दुर्घटना हाने से कस्बा वासियों में भारी रोष ब्यप्त है।
 

अवधेश शिवहरे
व्यूरो चीफ 
A B S L M न्यूज़ दिल्ली।
चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा

संवाद सूत्र
दिनेश कुमार गुप्ता
जनर्लिस्ट
A B S L M न्यूज़ दिल्ली।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है